Buxar News: चौसा के बाजार घाट पर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

घाट के रास्ते और किनारे फैली गन्दगी और कचरे की सफाई की गई

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 27, 2025 9:20 PM

चौसा. गंगा युवा समिति चौसा बक्सर के तत्वावधान में गंगा सफाई महाअभियान के संयोजक गंगा पुत्र भरत पांडेय के नेतृत्व में युवाओं ने 279 वां (सप्ताह) नगर पंचायत चौसा के बाजार घाट पर रविवार को श्रमदान किया. और घाट के रास्ते और किनारे फैली गन्दगी और कचरे की सफाई की गई. युवाओ ने गंगा स्नान करने आए हुए माता बहनों एवं युवा साथियों को भी गंगा स्वच्छ रखने के लिए जागरूक भी किया गया और संकल्प के साथ सभी को मां गंगा के प्रति आस्था बनाए रखने को भी आग्रह भी किया गया. भरत पाण्डेय ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र अंतर्गत जीतने भी घाट है स्थानीय लोगों के श्रमदान से सभी गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है