Buxar News: गढ्ढे से बरामद अज्ञात युवक के शव की हुई पहचान
सिकरौल थाना क्षेत्र के कंजिया गांव निवासी देव कुमार पासवान का 20 वर्षीय पुत्र मंटू पासवान के रूप में हुई है
चौसा
. चौसा पशु मेला के पास पानी भरे गड्ढे से बरामद हुए अज्ञात युवक के शव की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के कंजिया गांव निवासी देव कुमार पासवान का 20 वर्षीय पुत्र मंटू पासवान के रूप में हुई है. परिजनो ने बताया को मंटू पासवान की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और ये 13 अगस्त से ही गायब था. काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला तो मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया गया था. शनिवार की शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा पशु मेले के पास शव मिलने की सूचना पर रविवार की सुबह बक्सर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच परिजनो ने युवक की पहचान उसके कपड़े और चेहरे से किया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवागांव निवासी शंकर पासवान ने बताया कि युवक का दिमागी हालत ठीक नहीं था. मेरे यहां उसका ननिहाल है. उसे परिजन आरा डॉक्टर से दिखाने के लिए जाने वाले थे. तभी हमारे यहां एक वृद्ध की मौत हो गई थी. जिसपर युवक की मां उसे ननिहाल लेकर आई थी. यहां शोक में शामिल होने के बाद यहीं से लोकल ट्रेन पकड़ कर आरा इलाज के लिए चली जाएंगी. इसी में यह लड़का घर से गायब हो गया. काफी ढूढने के बाद भी यह नहीं मिला था. स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया. आशंका जताया जा रहा है कि लड़का पानी भरे गढ्ढे के किनारे से गुजरते वक्त फिसल कर गढ़े में चला गया होगा और डूबने से मौत हो गई. शंकर पासवान ने बताया कि इसके शादी अभी तीन महीने पहले 28 अगस्त को रोहतास जिले के गौरा गांव के पास किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
