Buxar News: टेढ़की पुल के पास ऑटो से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल

चौगाईं प्रखंड अंतर्गत ठोरी पांडेयपुर गांव के रहने वाला एक युवक बुधवार की सुबह चलती ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 26, 2025 9:02 PM

डुमरांव . चौगाईं प्रखंड अंतर्गत ठोरी पांडेयपुर गांव के रहने वाला एक युवक बुधवार की सुबह चलती ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है 19 वर्षीय शिवम कुमार, पिता चंद्रभुजी तिवारी का पुत्र है, किसी कार्य से वो डुमरांव जा रहा था. जाने के दौरान वह ऑटो के किनारे बैठा था. जैसे ही ऑटो टेढ़की पुल के पास पहुंचा, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ऑटो से नीचे गिर गया. गिरते ही शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सर पर काफी चोट लग गया. संयोगवश उधर से ही डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के सदस्य अजय राय व समाजसेवी विकास यादव गुजर रहे थे. दोनों समाजसेवियों ने तुरंत सड़क पर घायल युवक को देखा और बिना देर लगाए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर बताया और बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर करने की सलाह दी. स्थानीय लोगों ने समाजसेवियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय पर मदद नहीं मिलती तो युवक की जान भी जा सकती थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी आनन फानन में अस्पताल पहुंचे और इलाज में जुट गए. फिलहाल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना को लेकर यात्रियों में काफी चिंता बनी हुई है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है