Buxar News: सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान
सोनवर्षा थाना के एनएच 319 पर उसरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बाइक पलट गया. बाइक पलटने से चालक सड़क पर गिर गया.
नावानगर
. सोनवर्षा थाना के एनएच 319 पर उसरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बाइक पलट गया. बाइक पलटने से चालक सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरते ही उसका मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौके पर पहुची पुलिस ने शंका समाधान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद नावानगर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक ब्रम्हटोला निवासी गुदानी यादव उर्फ शिव शंकर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद कुमार बताये जा रहा है. मृतक किसी काम से जगदीश पुर गया था जो देर शाम को घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में उसरा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क पर पलट गई. कुछ लोगो का कहना है कि बाइक सवार खड़ी ट्रक में धक्का मार कर पलट गया है.इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम हेतु बक्सर भेजने की तैयारी चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
