Buxar News: भटौली में हुआ महिला संवाद

भटौली गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन जीविका दीदियों के द्वारा किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 9, 2025 10:14 PM

नावानगर. भटौली गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन जीविका दीदियों के द्वारा किया गया.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा विभिन्न विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना तथा महिलाओं का अपेक्षाएं एवं आकांक्षाओं को लेते हुए आगामी कार्ययोजना तैयार करना तथा योजनाओं द्वारा लाभान्वित,लाभार्थियों का अनुभव साझा करना ताकि योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभान्वित किया जा सके.कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक पप्पू प्रसाद के द्वारा उपस्थित जीविका दीदियों को जीविका से हुए सामाजिक बदलाव तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सतत् जीविकोपार्जन योजना से अत्यंत गरीब व वंचित परिवारों को समाज के मुख्य धारा में लाकर सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है.शिक्षा में लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं,पुलिस विभाग,पंचायती राज संस्थाओं एवं खेल के क्षेत्र में आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ाने में सरकार विशेष ध्यान दे रही है.कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक समन्वयक आयुष कुमार द्वारा किया गया.मौके पर ,जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक, धनंजय भारती सहित कई जीविका दिदिया उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है