Buxar News: आंगनबाड़ी नौकरी का झांसा देकर महिला से तीन लाख की ठगी

स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव में एक महिला से आंगनबाड़ी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 2, 2025 9:03 PM

कृष्णाब्रह्म . स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव में एक महिला से आंगनबाड़ी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. गांव के ही एक युवक ने महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ऐंठ लिए. लेकिन जब लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी और महिला ने रुपये वापस मांगने का साहस किया, तो आरोपी ने न केवल रुपये देने से इनकार किया बल्कि उसे जान से मारने और मारपीट करने की धमकी भी दे डाली. पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता हेवंती देवी ने बताया कि वर्ष 2021 में गांव के ही कनिलाल सिंह ने उनसे कहा कि अगर वे तीन लाख रुपये देती हैं तो वह उनका चयन आंगनबाड़ी में करवा देगा. हेवंती देवी ने नौकरी की आस में भरोसा कर लिया. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने डेढ़ लाख रुपये के अपने गहने बेच दिए और बाकी डेढ़ लाख रुपये कर्ज लेकर पूरे तीन लाख रुपये आरोपी को सौंप दिए. शुरुआती दिनों में आरोपी ने महिला को विश्वास दिलाया कि उनका चयन हो जाएगा. लेकिन धीरे-धीरे समय बीतने लगा और नौकरी का कोई अता-पता नहीं मिला. जब हेवंती देवी ने कई बार पैसे की वापसी की मांग की तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और बाद में सीधे तौर पर धमकी देने लगा कि यदि ज्यादा दबाव डाला गया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. वही इस मामला में महिला के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है