buxar news : दूध लदे वाहन ने महिला को कुचला, गयी जान

buxar news : पैगंबरपुर पंचायत के नगरपुरा गांव में डेयरी फार्म के समीप हुआ हादसा

By SHAILESH KUMAR | September 18, 2025 10:23 PM

सिमरी. स्थानीय थाना क्षेत्र की पैगंबरपुर पंचायत के नगरपुरा गांव में डेयरी फार्म के समीप गुरुवार की सुबह दुग्ध वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. इसको लेकर अफरातफरी मची रही. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे महिला किसी निजी काम से अपने घर से निकली थी. इसी क्रम में दूध के केन लदे पिकअप ने महिला को रौंद दिया. घटना के पश्चात मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा होता देख चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया. मृत महिला की पहचान सर्वजीत राम की 55 वर्षीया पत्नी पानमुनी देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि महिला किसी काम से जा रही थी, तभी वाहन बैक करने के दौरान महिला चपेट में आ गयी. घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वाहन दुर्घटना से महिला की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया. मौत की खबर सुन परिजन रोने-बिलखने लगे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक को चिह्नित कर अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है