buxar news : सड़क के नीचे से नाले का निर्माण कराये बिना कर ली गयी राशि की निकासी

buxar news : जलजमाव से मुक्ति के लिए सड़क में छेदकर बनाना था नालाकागजों पर पूरा कर लिया गया काम, लेकिन धरातल पर है अधूरासिंडिकेट स्थित पेट्रोल पंप के पास का है मामला

By SHAILESH KUMAR | January 9, 2026 10:34 PM

buxar news : बक्सर. बाबा नगर के लोगों को जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाइपास रोड के नीचे से नाला निर्माण कर मृत नहर में गिराने की योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है. रोड के नीचे से नाले का निर्माण कराये बिना ही राशि की निकासी कर ली गयी है. इस योजना के नाम पर कुल कितने रुपये खर्च किये गये यह नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को भी पता नहीं है. इओ ने कहा कि मामला अब जाकर मेरे संज्ञान में आया है, जिसकी फाइल निकलवाकर जांच करायी जायेगी. बताया जाता है कि कुछ माह पहले नगर के वार्ड नंबर 33 में सड़क और नाले का निर्माण कार्य कराया गया है, जिसमें बाबा नगर के बड़े क्षेत्र में लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क को छेदकर तीन जगहों पर नाला निर्माण कराना था. इसमें सिंडिकेट से बस स्टैंड तक वार्ड नंबर 33 में दो एवं वार्ड नंबर 19 में एक जलनिकासी को लेकर नाले का निर्माण कराना था. इसमें दो जगहों पर सड़क के नीचे से नाले का निर्माण कर लिया गया है, जबकि सिंडिकेट स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क में छेदकर मृत नहर में जलनिकासी का कार्य नहीं कराया गया है. इससे बाबा नगर के लोगों को इस नाले के निर्माण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हालांकि इस नाले का निर्माण कागजों पर पूरा कर लिया गया है जबकि ऑन स्पॉट अभी निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है. वार्ड षार्षद संतोष उपाध्याय की माने, तो योजना को पूरा दिखाकर राशि की निकासी भी कर ली गयी है. जबकि, योजना अभी अधूरी है. इस संबंध में जेइ भुलन यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि भुगतान नगर परिषद करता है. मेरा काम मापी करना था, जिसे पूरा कर नगर परिषद को दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है