विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, 16 अगस्त से करेंगे प्रदर्शन

बिहार विशेष सर्वेक्षण योजना के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों ने काला पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व मनीष कुमार ने किया.

By AMLESH PRASAD | August 13, 2025 10:21 PM

राजपुर. बिहार विशेष सर्वेक्षण योजना के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों ने काला पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व मनीष कुमार ने किया. कर्मियों ने कहा कि वे वर्षों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. उनकी सेवाओं को मान्यता देने व न्यायसंगत अधिकार प्रदान करने के बजाय विभाग व सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया. जिनका अब तक धरातल पर कोई परिणाम नहीं दिखा. संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि निर्देशक भू-अभिलेख एवं परिमाप, बिहार पटना और संघ के बीच वार्ता हुई थी. कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी.आज तक विभागीय आदेश जारी नहीं हुआ. पांच सूत्री मांगों में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक की सेवा को नियमित किया जाए तथा सेवा अवधि 60 वर्ष तय हो. एई, जेई एवं यूडीसी के पदों पर नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष कार्य अनुभव के आधार पर पांच अंक की अधिमानता दी जाये. पदानुसार समान वेतनमान प्रदान किया जाय. पूर्व बैठकों में बनी सहमति के अनुरूप आदेश निर्गत किये जायें, सभी कर्मियों को इएसआइसी कार्ड व ईपीएफओ में सरकारी अंशदान की सुविधा देना शामिल है. कर्मियों ने कहा 16 अगस्त तक सरकार ने मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो संविदा कर्मी महाअभियान का विरोध करते हुए शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर मनीष कुमार, रणविजय कुमार, चंद्रकांत कुमार, मृत्युंजय कुमार, नेहा कुशवाहा, नैंसी पटेल, सरिता दूबे, प्रीति कुमारी, धनंजय कुमार, सिकंदर कुमार, अर्चना गोंड के अलावा अन्य सभी कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है