Buxar News: बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख

मुरार थाना के ओझा बरांव गांव में रविवार को 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 14, 2025 9:48 PM

बक्सर

. मुरार थाना के ओझा बरांव गांव में रविवार को 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. पीड़ित किसान विजय कुमार ओझा ने इस संबंध में चौगाईं अंचल के सीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटनाओं से बचाव के लिए एक अप्रैल से ही प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम तक बिजली काटी जा रही थी, लेकिन रविवार को बिजली सप्लाइ हो रही थी. इसी बीच दोपहर लगभग 2:15 बजे 11000 वोल्ट के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से खेत में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था. लेकिन कुछ युवाओं और ग्रामीणों ने साहस कर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, नहीं तो आसपास की दर्जनों एकड़ में लगी फसल जल सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है