Buxar News: नगर में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, नगर के महत्वपूर्ण सड़कों पर हुआ जल जमाव

गुरुवार को दोपहर में तेज झमाझम बारिश हुआ. बारिश दोपहर में आधा घंटा से ज्यादा समय तक हुआ

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:13 PM

बक्सर. जिले में गुरूवार को दोपहर में अचानक झमाझम बारिश होने के कारण एक तरफ किसानों के चेहरे खिले तो वहीं दूसरी ओर नगर के लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. पिछले कई दिनों के बाद अचानक गुरूवार को दोपहर में तेज झमाझम बारिश हुआ. बारिश दोपहर में आधा घंटा से ज्यादा समय तक हुआ. इससे नगर के नये महत्वपूर्ण सड़कों पर जल जमाव की स्थिति कायम हो गयी. जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सड़केे कीचड़ से सन गई है. पिछले कई दिनों से सूर्य के लुका छिपी का दौर चल रहा था. इस बीच गुरूवार को काफी तेज बारिश हुई. जिससे नगर की हर सड़कों पर पानी जम गया. इससे थोड़ी देर के लिए लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन कुछ समय के बाद फिर से उमस कायम हो गयी. नगर वासियों को उमस एवं सड़कों पर कायम कीचड़ से परेशानी हुई. नगर के जेल पईन रोड, कॉलेज गेट रोड, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, मेन रोड, स्टेशन रोड के साथ ही नगर के अन्य सड़कों पर जल जमाव व कीचड़ की स्थिति कायम रही. वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे. फसलों के लिए अमृत के सामान साबित हुआ. पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों के खेतों से पानी गायब होने लगा था. जिससे किसानों को राहत मिली है. वहीं फसल की बढ़वार में यह काफी सहायक साबित होगा. यह पानी फसलों पर लगने वाले कीट व्याधि से भी रक्षा करेगा. इसके साथ ही उसके गोफा में प्रवेश कर फसल के स्वस्थ रखने में भूमिका निभाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है