Buxar News: कोरानसराय-रामपुर रजवाहा सड़क पर बने गड्ढे में बन जलजमाव

प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित चौगाई पथ से होकर कोरानसराय-रामपुर रजवाहा सड़क पर चिमनी भट्ठा के समीप इस सड़क पर गड्ढा उभरने से जलजमाव बन गया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 17, 2025 5:09 PM

डुमरांव .

प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित चौगाई पथ से होकर कोरानसराय-रामपुर रजवाहा सड़क पर चिमनी भट्ठा के समीप इस सड़क पर गड्ढा उभरने से जलजमाव बन गया है. जिसके चलते इस रजवाहा सड़क पर आवागमन करने में राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वाहन चालक सुरेंद्र सिंह, पप्पू मौर्या, अनिल कुमार ने बताया कि सड़क मरम्मत नहीं होने से इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभरने लगे हैं.जिसके कारण बारिश होने पर इन गड्ढों में जलजमाव बन जाता है, लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मत नहीं होने से धीरे-धीरे इस सड़क की स्थिति बिगड़ जाएगी, समय से इस सड़क की मरम्मत हो जाए तो आवागमन में लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन वर्षों पहले सड़क की मरम्मत होने के अब मरम्मत की जरूरत है तथा इस सड़क की देखरेख जरूरी है, लोगों ने कहा कि यह रजवाहा सड़क एक दूसरे प्रखंड को जोड़ती जिससे होकर लोग केसठ व नावानगर प्रखंड आसानी से पहुंचते हैं, जब कि बारिश के दौरान इस सड़क पर उभरे गड्ढे में जलजमाव बन जाने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं वाहन चालकों ने बताया कि इस सड़क से जुड़े आस-पास के प्रखंडों के राहगीरों व वाहन चालकों का प्रतिदिन आवागमन होता है, जिससे लोग कम समय में अनुमंडल मुख्यालय तक पहुंच जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है