Buxar News: गंगा के जलस्तर बढ़ने का यही रहा रफ्तार तो बुधवार को जलस्तर चेतावनी बिंदु को कर सकता है पार

जिले में एक बार फिर गंगा का जलस्तर काफी तेजी से पिछले दो दिनों में बढ़ रहा है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 26, 2025 9:03 PM

बक्सर

. जिले में एक बार फिर गंगा का जलस्तर काफी तेजी से पिछले दो दिनों में बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर बढ़कर पुराना विवाह मंडप में प्रवेश करने लगा है. इसके साथ ही गंगा के तटीय क्षेत्र के लोगों में एक बार फिर बेचैनी बढ़ गई है. गंगा का जल स्तर कभी 6 से 7 सेंटीमीटर प्रतिघंटा तो कभी 10 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. यदि गंगा के जल स्तर में वृद्धि का रफ्तार रहा तो बुधवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर को पार कर सकता है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही जिले में गंगा के जल स्तर के कारण दियारा के साथ ही लगभग पांच से छह प्रखंडों में बाढ़ की समस्या गंभीर हो गई थी. अभी तो पूरी तरह से गंगा के बाढ़ की समस्या से उबर भी नहीं पाये है. इसी बीच एक बार फिर गंगा के जल स्तर में वृद्धि से जिले वासियों की परेशानी बढ़ने की संभावना कायम हो गई है. इसके साथ ही एक बार फिर सहायक नदियों का जल स्तर भी बढ़ने लगा है. जिससे सहायक नदियों के किनारे के निवासियों में भी बाढ़ की समस्या को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. जिले में गंगा के जल स्तर में वृद्धि कई दिनों से मामूली रूप से जारी था. लेकिन सोमवार सुबह के बाद गंगा के जल स्तर में काफी तेजी से वृद्धि शुरू हो गया है. हालांकि जल स्तर में वृद्धि अनियमित रूप से हो रहा है. वृद्धि का दर मंगलवार को कभी 6 से 7 सेंटीमीटर प्रतिघंटा ताे कभी 10 सेंटीमीटर प्रतिघंटा के दर से वृद्धि जारी है. नगर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट की सभी सीढ़ीयां गंगा के पानी में डुब गये है. इसके साथ ही गंगा का जलस्तर विवाह मंडप में प्रवेश करने लगा है. वृद्धि का रफ्तार यूंही रहने पर रामरेखाघाट पर दोनों ही विवाह मंडप में पानी प्रवेश कर जाएगा. इससे लोगों को स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही यह हाल नगर के साथ ही जिले के अन्य गंगा घाटों की है. केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जल स्तर में काफी तेजी से वृद्धि जारी है. मंगलवार को शाम पांच बजे तक जल स्तर 58.89 मीटर पर पहुंच गया है. जिस रफ्तार से गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी है उससे उम्मीद है कि सुबह तक गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है