सिमरी में कड़ी सुरक्षा के बीच डाले गये वोट
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के अंतर्गत ब्रह्मपुर विधानसभा में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया.
सिमरी. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के अंतर्गत ब्रह्मपुर विधानसभा में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले गये. सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे खत्म हो गया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय बताया कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीन में खराबी की सूचना मिली थी. जिसे तत्काल बदल दिया गया. इधर दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रत्याशियों ने पूरे दिन प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया.
दंडी स्वामी सहजानंद संत विनोबा इंटर महाविद्यालय के बूथ संख्या 89, 90 पर महिलाओं एवं फर्स्ट वोटर की अच्छी खासी तादाद देखा गया वहीं 2 उच्च विद्यालय विधायल के बूथ संख्या 85,86 पर सुबह सात बजे से पहले ही महिलाओं एवं पुरुषों को लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी, साथ मध्य विद्यालय एकौना बूथ संख्या 67,68,69 पर दोपहर तक मतदाताओं का लम्बे कतार लगा सभी अपने-अपने बारी का इंतजार करते रहे.
सड़क से लेकर नदी तक केन्द्रीय बलों का रहा पहराशांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासनिक तैयारी मतदान के दिखा चारों तरफ केन्द्रीय बलों की तैनाती देख यह संकेत जरूर मिला की इस बार उपद्रवियों के खैर नहीं है. सड़क से लेकर नदी तक पुलिस प्रशासन की पहरा गलत मनसूबे पाले लोगों का सबक बन गया. मतदान केन्द्रों तक तो पहुंचे जरूर लेकिन अपने मत के प्रयोग करके वापस घर लौटना ही मुनासिब समझा.
बलिया उत्तरप्रदेश का सीमा रहा सील
चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाना पुलिस प्रशासन का एक चुनौती रहता है. इसके लिए कई महिनों पहले से तैयारी चलता रहता है. लिहाजा मतदान के उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिला बलिया जाने वाले सड़क मार्ग को सील कर दिया गया था. यदि किसी आना-जाना भी था तो बिना कोई ठोस साबूत दिखाये सीमा को पार करना मुश्किल बना रहा. चारों तरफ पुलिस के जवानों का पहरा रहा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
