Buxar News: नप उपचुनाव में 13,148 वोटर करेंगे घर बैठे ऑनलाइन मतदान

नगर पालिका उप चुनाव में ई-वोटिंग के लिए 13,148 मतदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. एक दिन पूर्व सोमवार की देर रात तक रजिस्ट्रेशन का कार्य चला

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 24, 2025 8:53 PM

बक्सर

. नगर पालिका उप चुनाव में ई-वोटिंग के लिए 13,148 मतदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. एक दिन पूर्व सोमवार की देर रात तक रजिस्ट्रेशन का कार्य चला. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में पहली बार ई-वोटिंग की सुविधा मुहैया कराने से मतदाता काफी उत्सुक थे. बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए 28 जून को मतदान कराए जायेंगे. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी-सह-सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि इस चुनाव में कुल 13,600 मतदाताओं को ई-वोटिंग के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसके खिलाफ 13,148 मतदाताओं द्वारा पंजीयन कराया गया है. उपचुनाव के तहत बक्सर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद व वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद की चुनावी प्रक्रिया चल रही है. जिसमें उप मुख्य पार्षद के छह व वार्ड पार्षद के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. दोनों पदों के मतदान हेतु ई-वोटिंग एप पर मतदाताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जून से 23 जून तक चली. 42 वार्डों में बने हैं 1350 मतदान केंद्रोंबक्सर नगर परिषद क्षेत्र के कुल 42 वार्डों में 1350 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 100 मतदाताओं को इ-वोटिंग की सुविधा देनी है. जबकि निर्वाचन विभाग द्वारा ई-वोटिंग के लिए कुल 13,600 मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद चुनाव हेतु तीन मतदान केंद्र बने हैं. उप मुख्य पार्षद के लिए कुल छह तथा वार्ड पार्षद के लिए तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है