Buxar News: अप्रोच पथ के लिए ग्रामीणों ने दिया डीएम को आवेदन

पहुंच पथ के निर्माण में जमीन अधिग्रहण करने को लेकर बेलांव गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बक्सर को पत्र लिखा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 22, 2025 7:47 PM

नावानगर

. स्थानीय प्रखंड के बेलांव गांव के ठोरा नदी पर सात करोड़ की लागत से बने पुल के पश्चिम छोर पर पहुंच पथ के निर्माण को लेकर बेलांव पंचायत की जनता सहित रोहतास कैमूर के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.पहुंच पथ के निर्माण में जमीन अधिग्रहण करने को लेकर बेलांव गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बक्सर को पत्र लिखा है.जहां ग्रामीणों ने पहुंच पथ के निर्माण के लिए अपने निजी रैयती जमीन को पहुंच पथ के लिए देने के लिए तैयार है.जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया है कि गांव के पूरब किनारे ठोरा नदी पर करीब दस वर्षों से सात करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया है.लेकिन पुल के निर्माण के बाद भी पुल पक्की सड़क से जुड़ा नहीं है.जिससे लोगों को प्रतिदिन कठिनाई होती है.पुल का पक्की सड़क से जुड़ने के लिए बीच में रैयत भूमि आ रहा है.जो रैयत भूमि गांव के ही बिहारी लाल, बेचन यादव उर्फ राजेंद्र यादव और रामजी यादव का है.ग्रामीणों ने पत्र में आगे बताया है कि यदि जमीन का अधिग्रहण हो जाएगा तो पुल का सड़क से जुड़ाव हो जाएगा. जिससे पहुंच पथ का निर्माण आसानी से हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है