स्वतंत्रता दिवस को तय रूट से ही होगा वाहनों का आवागमन

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा रूट प्लान तैयार की गयी.

By AMLESH PRASAD | August 13, 2025 10:20 PM

बक्सर. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा रूट प्लान तैयार की गयी. इसके तहत विभिन्न जगहों पर बैरिकेडिंग कर वहां पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जायेगा, ताकि प्लान के अनुसार वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराई जा सके. प्लानिंग के अनुसार नाथ बाबा मंदिर रोड स्थित पुल के पास बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात की जायेगी, ताकि वहां से नगर थाना की ओर आने वाले वाहनों को रोका जा सके. इसी तरह नगर थाना चौराहा के पास भी बैरिकेडिंग की जायेगी, ताकि नाथा बाबा पुल की तरफ जानेवाले वाहनों को आवागमन नहीं हो सके. रूट प्लान के मुताबिक चार पहिया एवं अन्य बड़ी गाड़ियों को गोलम्बर से बाइपास रोड के रास्ते ज्योति चौक से आइटीआइआइ रोड से मठिया मोड की ओर आवागमन होगा. इसी तरह गोलंबर से बाइपास रोड होते ज्योति चौक व आंबेडकर चौक के रास्ते इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग की ओर आवाजाही हो सकेगी. इ-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा का रूट गोलंबर से बाइपास रोड होते ज्योति चौक के रास्ते रेलवे स्टेशन तथा ज्योति चौक से आइटीआइ रोड होते नाथ बाबा नहर के रास्ते ज्योति चौक की ओर तय किया गया है. पुलिस चौकी से ज्योति चौक होते अंबेडकर चौक व बाजार समिति रोड के रास्ते नई बाजार होते मठिया मोड तथा पुलिस चौकी से पीपी रोड, यमुना चौक, मुनीम चौक ठठेरी बाजार थाना चौक आदि के लिए वाहनों की आवागमन होगा. वहीं 15 अगस्त की सुबह 04:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तक सभी बड़े वाहनों का प्रवेश बक्सर शहर के अन्दर वर्जित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है