जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा
जिला में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत स्नातक सेमेस्टर वन की जिले के विभिन्न केंद्रो पर शनिवार को परीक्षा शुरू हो गई.
बक्सर. जिला में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत स्नातक सेमेस्टर वन की जिले के विभिन्न केंद्रो पर शनिवार को परीक्षा शुरू हो गई. जिले के मुख्यालय समेत अन्य कॉलेजों को केंद्रों बनाया गया है. जहां शनिवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी. परीक्षा हॉल में प्रवेश देने के पूर्व विधिवत सभी परीक्षार्थियों की मुख्य गेट पर ही जांच कर प्रवेश दिया गया. इस दौरान सभी परीक्षार्थियों की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस एवं अन्य चिट पूर्जों की जांच के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गई. वहीं इस बार ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों को भी केंद्र बनाया गया है. इस क्रम में राम अवतार सिंह आदर्श महाविद्यालय, बिझौरा को भी स्नातक सेमेस्टर-1 का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शनिवार को परीक्षा के दौरान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा और अनुशासन देखने को मिला. इस परीक्षा केंद्र पर सिद्धनाथ साह कॉलेज, तियरा के छात्र-छात्राओं का केंद्र आवंटित किया गया है. परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा पूर्व में ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. परीक्षा के सफल संचालन को ले केंद्राधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए केंद्र पर कड़े प्रबंध किए गए थे. कुल 267 परीक्षार्थियों में से 263 ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं इटाढ़ी रोड स्थित केएनएस डिग्री कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जहां केंद्राधीक्षक के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गई. केएनएस डिग्री कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 1 हजार 774 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल एवं 29 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 719 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 15 अनुपस्थित रहे. इसकी जानकारी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमलेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की विधिवत जांच के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. परीक्षा हॉल में वीक्षकों की कड़ी निगरानी रही. इसके साथ ही नगर के एलबीटी कॉलेज, एमवी कॉलेज, एमसी कॉलेज, डॉ केके मंडल महिला कॉलेज, सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज, डीएसएसवी कॉलेज, डीके कॉलेज समेत अन्य कई केंद्र बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
