सीओ के जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों को नहीं मिला न्याय, कई मामलों पर हुई सुनवाई

प्रखंड के अंचल कार्यालय में सीओ संतोष प्रीतम एवं राजस्व अधिकारी रूपा कुमारी की मौजूदगी में जनता की फरियाद सुनी गयी.

By AMLESH PRASAD | January 10, 2026 10:53 PM

राजपुर. प्रखंड के अंचल कार्यालय में सीओ संतोष प्रीतम एवं राजस्व अधिकारी रूपा कुमारी की मौजूदगी में जनता की फरियाद सुनी गयी. जिसमें जमीन विवाद से संबंधित मामला छाया रहा. कई ऐसे मामले थे जो जमीन से जुड़े थे. इस जनता दरबार में क्षेत्र के दुल्फा, देवढ़िया, नागपुर, राजपुर सहित अन्य गांव से लोग पहुंचे हुए थे. इसमें एक मामला दुल्फा पंचायत के इटढ़िया मौजा के मोहनी टोला स्थित निजी जमीन को लेकर चल रहा है. पिछले एक महीने से वह जनता दरबार में अपनी फरियाद रख चुके हैं. लेकिन इस मामले की सुनाई नहीं हुई है. अंचल कार्यालय पहुंचे रमाकांत सिंह, रमेश सिंह, रामकिशोर सिंह, गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि सभी लोगों का जमीन दुल्फा के इटाढ़िया मौजा के मोहनी टोला में 56 डिसमिल पुश्तैनी जमीन है. यह फिलहाल रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरती गांव में रहते हैं. जहां से अपने जमीन के देखभाल भी करते हैं. विगत कुछ दिनों पूर्व इसी जमीन के हिस्से में से 26 डिसमिल जमीन मोहिनी टोला निवासी शिवधारी सिंह ने फर्जी तरीके से लिखवाया है. जिसको लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर भी पहल किया गया. लेकिन यह लोग अपनी बात मानने पर तैयार नहीं है. जिससे पीड़ित परिजनों ने विगत दो सप्ताह पूर्व धनसोई थाना में लगे एसपी के जनता दरबार में भी इन लोगों ने अपना बात रखते हुए आवेदन दिया था. जिस पर एसपी ने अंचल कार्यालय पर इस मामले का निपटारा करने का सुझाव दिया था. बावजूद इन्हें कई बार नोटिस एवं तारीख दिया गया. अब तक मामले की सुनवाई नहीं हुई. हालांकि इन्हें आश्वासन दिया गया कि दोनों पक्ष के आमने-सामने बुलाकर मामले की सुनवाई की जायेगी. इसके अलावा कई अन्य गांव से पहुंचे फरियादियों ने भी जमीन के ऑनलाइन डिजिटल मोड में नहीं होने की शिकायत को साझा किया. इस दौरान अपर थाना अध्यक्ष शिवकुमार मंडल के अलावा अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है