नगर के बड़ी मस्जिद से जेल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य वन व बिजली विभाग के एनओसी के पेंच में फंसा

नगर के बड़ी मस्जिद से जेल तक बनने वाली नाला का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है.

By AMLESH PRASAD | January 10, 2026 10:48 PM

बक्सर. नगर के बड़ी मस्जिद से जेल तक बनने वाली नाला का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. अभी तक वन विभाग से पीडब्ल्यूडी विभाग को एनओसी नहीं दिया गया है. जिसके कारण नाला निर्माण का कार्य प्रभावित हो गया है. नाला निर्माण के बीच काफी संख्या में वन विभाग का लैंड एवं पौधा होने के कारण निर्माण का कार्य समय से पूरा होने की संभावना नहीं दिख रही है. वन विभाग के एनओसी के पेंच मेें निर्माण कार्य खंडों में हो रहा है. वहीं सड़क का चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है. वहीं वन विभाग एवं बिजली विभाग से एनओसी नहीं मिलने से पेड़ों के स्थल पर अभी निर्माण नहीं हो रहा है. जिससे योजना का कार्य नहीं हो पा रहा है. इन पेड़ों के स्थल का छोड़कर नाला का निर्माण खंडों में कराया जा रहा है. जिसे वन एवं विद्युत विभाग से एनओसी मिलने के बाद पूरा किया जायेगा.

सड़क के निर्माण से जाम से मिलेगी मुक्ति : नगर में प्रतिदिन लगने वाले जाम को लेकर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है. जिससे लोगों को सुगम यात्रा की सुविधा नगर में भी मिल सके. यह निर्माण कार्य वन विभाग के एनओसी के पेंच में फंस गया है. वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने से सड़क एवं नाला निर्माण के बीच में पड़ने वाले पेड़ों की कटाई नहीं कराया जा रहा है. जिससे पेड़ों के स्थल, विद्युत के पोलों के स्थान पर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.

वन विभाग को देनी होगी गैर वन भूमि : नगर के बड़ी मस्जिद से जेल तक हो रहे निर्माण कार्य वन विभाग एवं बिजली विभाग के एनओसी के पेंच में फंसा हुआ है. जिसके कारण नाला का अधूरा निर्माण जारी है. सड़क के किनारे वन विभाग का भूमि है. जिसे वन विभाग से हस्तगत कराया जाना है. वन विभाग के भोजपुर जोन के डीएफओ प्रदुम्न गौरव ने बताया कि सड़क के किनारे की भूमि वन विभाग की भूमि है. एनओसी देने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑन लाइन है. वन संरक्षण अधिनियम एक्ट 1980 के तहत एनओसी दी जानी है. जिसके तहत सड़क के किनारे स्थित वन विभाग के संबंधित भूमि के बराबर गैर वन भूमि उपलब्द्ध कराना आवश्यक है. जिसके बाद केंद्र सरकार से अनुमति दी जा सकती है. जबतक संबंधित विभाग से भूमि उपलब्द्ध नहीं होगी तब तक एनओसी नहीं दी जा सकती है.

कहते हैंं कार्यपालक अभियंता

नगर के बड़ी मस्जिद से जेल तक होने वाले सड़क चौड़ीकरण के कार्य वन विभाग एवं विद्युत विभाग से एनओसी नहीं मिलने से उन जगहाें पर नहीं कराया जा रहा है. कार्य प्रभावित है. वहीं इन विभागों से एनओसी की प्रक्रिया को पूरा करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही एनओसी मिल जायेगा. जिसके बाद कार्य पूरा होगा.

संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है