गरमा सब्जियों की खेती पर किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान देगी सरकार

सरकार किसानों को महंगी खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

By AMLESH PRASAD | January 10, 2026 10:54 PM

बक्सर. सरकार किसानों को महंगी खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ऐसी सब्जियों की खेती से किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने सब्जी विकास योजना की शुरुआत की है. किसानों को सस्ते दर पर इस साल सब्जी विकास योजना के अंतर्गत कद्दू, करैला, भिंडी, नेनुआ व तरबूज, खरबूज की खेती के लिए 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जा रहा है. जिले में इन की खेती के लिए उद्यान विभाग ने कद्दू, नेनुआ, करैला, भिंडी का 50-50 हेक्टेयर अर्थात खरबूज का 50 हेक्टेयर, तरबूज 20 हेक्टेयर लक्ष्य का निर्धारण किया है. इस साल किसान 250 हेक्टेयर में गरमा सब्जी की खेती करेंगे. जिसके लिए उद्यान विभाग किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. उद्यान विभाग की माने तो सरकार किसानों को सब्जी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ताकि किसान सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर बन सकें. हाइब्रिड सब्जियों की खेती करने के लिए किसानों को सस्ते दर पर बीज से लेकर पौधे तक उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान इन सब्जियों की खेती के लिए उद्यान निदेशालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस योजना के तहत इच्छुक किसानों को भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र, दो वर्ष पूर्व से अद्यतन राजस्व रसीद, वंशावली, विहित प्रपत्र में एकरारनामा के आधार पर विधि मान्य भूस्वामित्व प्रमाणपत्र में से कोई एक देना अनिवार्य होगा. गैर रैयत किसानों को एकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ मिलेगा अगर किसान का नाम भूमि स्वामित्व, राजस्व रसीद में स्पष्ट नही है तो भूमि स्वामित्व, राजस्व रसीद में वंशावली लगाना अनिवार्य होगा. गैर रैयत किसान एकरारनामा के आधार पर सब्जी विकास योजना का लाभ ले सकते है. एकरारनामा का प्रारूप उद्यान निदेशालय के लिंक पर उपलब्ध है. जिसे डाउनलोड किया जा सकता है. सहायक निदेशक उद्यान किरण भारती ने बताया कि सब्जी विकास योजना के तहत किसानों को कद्दू, नेनुआ, करैला, भिंडी व तरबूज और खरबूज की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. सरकार ने इन सब्जियों की खेती के लिए 75 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की है. जिसमें अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग अनुदान का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है