नावानगर व सिमरी में खुलेंगे नए पुलिस अंचल कार्यालय, एसपी ने भेजा प्रस्ताव
डुमरांव अनुमंडल में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.
डुमरांव. डुमरांव अनुमंडल में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. अनुमंडल के 16 थानों के लिए अब तक मात्र दो पुलिस अंचल कार्यालय कार्यरत थे, जिससे अंचल निरीक्षकों पर अत्यधिक कार्यभार का दबाव बना हुआ था. इस स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने अंचल व्यवस्था के विस्तार का प्रस्ताव विभाग को भेजा है. प्रस्ताव के अनुसार सिमरी और नावानगर में दो नए पुलिस अंचल कार्यालय खोले जायेंगे. इसके साथ ही अंचल निरीक्षकों की संख्या में भी वृद्धि की जायेगी, ताकि कार्य विभाजन संतुलित हो सके और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाया जा सके. वर्तमान व्यवस्था के तहत ब्रह्मपुर अंचल निरीक्षक को सिमरी, तिलक राय के हाता, रामदास राय के डेरा, ब्रह्मपुर, नैनीजोर, कृष्णाब्रह्म, बगेन और चक्की थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही थी. वहीं डुमरांव अंचल निरीक्षक नावानगर, सिकरौल, सोनवर्षा, वासुदेवा, डुमरांव, नया भोजपुर, कोरानसराय और मुरार थानों की विधि-व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे. एसपी ने बताया कि नए अंचल कार्यालय खुलने से निरीक्षकों का कार्यभार कम होगा और कानून-व्यवस्था पर बेहतर नियंत्रण संभव हो सकेगा. इसी क्रम में शनिवार दोपहर करीब एक बजे जनता दरबार के दौरान पुलिस अधीक्षक कृष्णाब्रह्म थाना पहुंचे, जहां उनके द्वारा प्रस्तावित मॉडल थाना भवन के लिए चिह्नित भूखंड का निरीक्षण भी किया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
