Buxar News: सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों को 13 साल से नहीं मिल पा रही है अल्ट्रासाउंड की सुविधा

जिले के सदर अस्पताल में पिछले 13 साल से सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 20, 2025 9:09 PM

बक्सर

. जिले के सदर अस्पताल में पिछले 13 साल से सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सदर अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने से मरीजों का बाजार में जांच कराने पर आर्थिक दोहन का सामना करना पड़ता है. मरीजों को जांच के लिए काफी रूपये खर्च करना पड़ रहा है. जिससे मरीजों का आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में लगभग 2012 में तत्कालीन सिविल सर्जन ने मानक पर डॉक्टर के नहीं होने का हवाला देेकर सदर अस्पताल में जांच की सुविधा को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद इसे शुरू करने के लिए केवल कागजी खानापूर्ति का हवाला दिया जाता है.

जबकि पिछले 13 साल में स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक सेवा सदर अस्पताल में शुरू नहीं करा सका है. जिससे मरीजों को बाहर अल्ट्रासाउंड जांच कराना मजबूरी बन गई है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन करीब 800 से 1000 मरीज प्रतिदिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज कराने के लिए पहुंचते है. जिन्हें अल्ट्रासाउंड जैसी महंगी इलाज मरीजों को नहीं मिल रही है. मानकों से इतर संचालित हो रहे हैं अल्ट्रासाउंड केंद्र : कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्रों को छोड़कर मानकों को दर किनार कर नगर के साथ ही जिले के ज्यादातर अल्ट्रासाउंड केंद्रों का संचालन हो रहा है. जिसके कारण नीम हकीमों के जांच पर ही सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज होता है. ज्ञात हो कि मानक का डॉक्टर रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड केंद्र बन कर दिया गया है. लेकिन नगर में संचालित कुछ केंद्रों को छोड़ लगभग किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र में मानकों का डॉक्टर नहीं है. जिनका रजिस्ट्रेशन भी सदर अस्पताल में मानकों का हवाला देते हुए बंद करने वाले अधिकारी द्धारा ही दिया गया है. इस तरह विभागीय अधिकारी के दोहरी नीति के कारण गरीब मरीजों को आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ रहा है. इस क्रम में केवल गर्भवती महिलाओं की जांच को लेकर एक महिला चिकित्सक के सहारे अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन फिलहाल शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है