Buxar News: सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल

कोपवा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 11, 2025 8:59 PM

डुमरांव (बक्सर).

कोपवा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो वाहन का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। टायर फटने के बाद चालक नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियो पलट गई, जिससे उसमें सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया।घायलों की पहचान सिमरी प्रखंड के पेयलाडीह गांव निवासी सरफराज हुसैन और जाकिर हुसैन के रूप में की गई है। फिलहाल दोनों की हालत ठीक बनी हुई है दोनों लोग कोरनसराय से अपने गांव लौट रहे थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है