37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार और बाइक की टक्कर में भोजपुरी गायक समेत दो की मौत, एक घायल

नावानगर : सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 पर महादेव गंज के पास कार और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में भोजपुरी के मशहूर गायक मुकेश पांडेय समेत दो लोगों की मौत हो गयी.

नावानगर : सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 पर महादेव गंज के पास कार और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में भोजपुरी के मशहूर गायक मुकेश पांडेय समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जो आरा सदर अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है. घटना अपराह्न दो बजे की है.

हादसा सोनवर्षा ओपी के महादेवगंज बाजार की है. बताया जाता है कि सोमवार की अपराह्न कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक की परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में भोजपुरी गायक 25 वर्षीय मुकेश पांडेय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,जबकि घायल साथी श्रवण कुमार की मौत इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में हो गयी.

तीनों रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के चिताव गांव निवासी बताये जाते है.इधर घटना के बाद कार चालक फरार होने में सफल रहा. मृतक भोजपुरी गायक मुकेश पांडेय के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार आरा की तरफ जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही आल्टो कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षा पंचायत के पूर्व मुखिया नंद कुमार चौधरी ने जख्मी को इलाज के लिए आरा ले गये, जहां इलाज के दौरान श्रवण कुमार की मौत हो गयी. जबकि दूसरे की इलाज चल रही है. इ

स संबंध में सोनवर्षा प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. वाहन को जब्त कर चालक पर एफआईआर दर्ज की गई है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें