buxar news : घर का छज्जा गिरने से दो बच्चियां दबीं, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

buxar news : गजाधरगंज मुहल्ले में रविवार काे पुराने घर का छज्जा गिरने से दाे बच्चियां दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी

By SHAILESH KUMAR | September 7, 2025 10:05 PM

प्रतिनिधि. शहर के गजाधरगंज मुहल्ले में रविवार काे पुराने घर का छज्जा गिरने से दाे बच्चियां दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसमें से एक की इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. जबकि, दूसरी बच्ची की गंभीर स्थिति में बनारस में इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृत बच्ची का नाम परी कुमारी है, जिसकी उम्र दो वर्ष है. वहीं इलाजरत बच्ची रुचि कुमारी धर्मेंद्र प्रजापति की पुत्री है. यह घटना रविवार की दोपहर गजाधर गंज मुहल्ला स्थित मां काली मंदिर के पास घटी. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक मंदिर के समीप घर में कुछ कार्य चल रहा था तभी अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया और नीचे खेल रहीं दोनों बच्चियां चपेट में आ गयीं. बच्चियाें काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है