buxar news : 7,800 लीटर विदेशी शराब लदा ट्रक जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार

buxar news : नया भोजपुर फोरलेन पर पुलिस को मिली सफलताधान की भूसी में छिपाकर ले जायी जा रही थी शराब

By SHAILESH KUMAR | January 9, 2026 10:31 PM

buxar news : डुमरांव. बक्सर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ गुरुवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की है. सूचना के आधार पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन के पास सघन वाहन जांच के दौरान धान की भूसी की आड़ में छिपाकर ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा एक ट्रक जब्त किया गया. कार्रवाई में करीब 7,866.72 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी, जबकि ट्रक चालक और खलासी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ डुमरांव पोलस्त कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बक्सर एसपी शुभम आर्य को सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लेकर एक ट्रक उत्तर प्रदेश के रास्ते बक्सर होते हुए गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर नया भोजपुर फोरलेन पर वाहन जांच शुरू की गयी. इसी क्रम में संदिग्ध ट्रक (MP09 DS 7744) को रोककर तलाशी ली गयी. प्रारंभिक जांच में ट्रक पूरी तरह धान की भूसी से भरा दिखा, लेकिन गहराई से जांच करने पर भूसी के बीचों-बीच विदेशी शराब की पेटियां छिपी मिलीं. भूसी हटाते ही शराब की बड़ी खेप सामने आ गयी, जिससे पुलिस टीम भी चौंक गयी. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लील सिंह (पिता पदम सिंह) ग्राम आकुरा और जुंजार सिंह (पिता कुंप सिंह), ग्राम रामदेरिया, थाना चौहटन, जिला बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई है. पूछताछ में दोनों ने हरियाणा से खेप लाने की बात स्वीकार की. हालांकि डिलिवरी प्वाइंट को लेकर चालकों ने अनभिज्ञता जतायी. पुलिस ने ट्रक समेत शराब की खेप को विधिवत जब्त कर नया भोजपुर थाने में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि शराब बिहार में खपाने की योजना थी. नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश तेज कर दी गयी है. इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अवर निरीक्षक सुमन कुमार, एएसआइ मो शाहिद सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे. पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए स्पष्ट किया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा. इधर, एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. पुलिस लगातार शराब और मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी है. किसी भी सूरत में तस्करों को पनपने नहीं दिया जायेगा. अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है