सेना दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों को किया गया नमन
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, जिला बक्सर के प्रांगण में गुरुवार को 78वां भारतीय सेना दिवस ऐतिहासिक उल्लास और गौरव के साथ मनाया गया.
बक्सर. बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, जिला बक्सर के प्रांगण में गुरुवार को 78वां भारतीय सेना दिवस ऐतिहासिक उल्लास और गौरव के साथ मनाया गया. इस भव्य समारोह में जहां एक ओर देश की सीमाओं के प्रहरियों को नमन किया गया, वहीं दूसरी ओर शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह में रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश चंद्र पांडे, भोजपुर (आरा) से कर्नल राणा प्रताप सिंह, बलिया से राजकुमार सिंह, गहमर से कैप्टन धनंजय सिंह, डुमरांव अनुमंडल से सूबेदार मेजर प सेना मेडल विजेता हरिशंकर सिंह और बक्सर सदर से अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार मेजर जितेंद्र प्रसाद सिंह जिला कैबिनेट से पेंशन डायरेक्टर राज बलि सिंह और मिथलेश सिंह सचिव, पटना हेड क्वार्टर से कैप्टन अश्विनी कुमार, सूबेदार आरएन उपाध्याय और आरएन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे संकल्पों को दोहराने का दिन है. बक्सर की इस पावन धरती पर पूर्व सैनिकों की एकजुटता और एएसजी आइ हॉस्पिटल जैसे संस्थानों का सहयोग हमारे हौसले को और मजबूत करता है. कर्नल राणा प्रताप ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सैनिकों का योगदान अतुलनीय है. समाज के हर वर्ग को सैनिकों के सम्मान के लिए आगे आना चाहिए. कैप्टन सतीश चंद्र पांडे ने कहा कि हमारा विभाग पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव उपलब्ध है. समारोह के दौरान वीर नारियों को भावपूर्ण तरीके से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए आए हुए सभी मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
