Buxar News: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में रविवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने की.
केसठ. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में रविवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने की. इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी बीएलओ मौजूद रहे. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलेक में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 शुरू किया है. इसको लेकर सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बीएलओ को मतदाता सूची तैयार करने के तरीके को बताया गया. इस दौरान दस्तावेज लेने तथा घर घर जाकर सर्वे करने की जानकारी विस्तार से दी गयी. चुनाव आयोग के निर्देश पर 26 जुलाई तक कार्य पूरा करना है. गहन मतदाता पुनरीक्षण का उद्देश्य है कि सभी सही नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों.ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल नहीं हो. मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी करनी है.किसी व्यक्ति के पास कोई दस्तावेज नहीं रहने पर सरपंच के तहत बनाए गए फोटो युक्त वंशावली दस्तावेज मान्य होगा. मौके पर बीडीओ लवकुश सिंह ,अजय विक्रांत, मुकेश कुमार, नसरुद्दीन अंसारी, मनोज कुमार, विनोद कुमार, मुनेश कुमार, नीतु शर्मा, सुशीला कुमारी, शशिकांत उपाध्याय,सुनील कुमार राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
