Buxar News: ओवरटेक करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेलर, बाल-बाल बचे चालक
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पाटना-बक्सर फोरलेन पर बुधवार और गुरुवार की देर रात्रि एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी.
डुमरांव
. नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पाटना-बक्सर फोरलेन पर बुधवार और गुरुवार की देर रात्रि एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी. पुराना भोजपुर अंडरपास के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा बुधवार की रात्रि करीब 1 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 28 जीबी 0449 यूपी से बालू खाली कर वापस लौटने के दौरान नावां डेरा के बाद पुराना भोजपुर के समीप पहुंचते ही एक दुसरे ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया. तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोड़ के कारण ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इस घटना में खलीलाबाद निवासी ट्रेलर चालक अशोक कुमार बाल-बाल बच गया. दुर्घटना में केबिन का बायां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि उस समय वाहन में खलासी मौजूद नहीं था, यदि उस समय ट्रेलर में खलासी मौजूद रहता तो बड़ी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था.घटना की सूचना मिलते ही पुराना भोजपुर के वार्ड पार्षद राजेश सिंह ने नया भोजपुर थाना को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन का जायजा लिया. घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को बीच सड़क से किनारे कराया ताकि फोरलेन पर आने जाने वाले वाहनों का आवागमन बाधित न हो सके. गुरुवार की अहले सुबह क्रेन की मदद से ट्रेलर को पूरी तरह साइड कर दिया गया ताकि आवागमन सुचारू रहे. प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ओवरटेक के दौरान ट्रेलर का नियंत्रण बिगड़ गया था. उन्होंने यह भी कहा कि चालक सुरक्षित है और किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
