Buxar News: नगर की स्वच्छता को लेकर बनेगा नगर में बनेगा शौचालय

नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद ने कार्य योजना बनाया है. जिसके तहत नगर में शौचालय के साथ यूरिनल का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 17, 2025 8:37 PM

बक्सर

. नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद ने कार्य योजना बनाया है. जिसके तहत नगर में शौचालय के साथ यूरिनल का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा. इसको लेकर अनुमति भी विभाग से प्राप्त हाे गया है. इसके साथ ही नगर में यत्र तत्र मल मूत्र त्याग से होने वाली गंदगी से नगर वासियों को मुक्ति मिलेगी. नगर परिषद से कुल 150 की संख्या में पब्लिक सीट, 150 की संख्या में कम्युनिटी शीट तथा 150 यूरिनल बनाया जाएगा. इसके साथ ही नगर में महिलाओं के लिए अलग से विशेष रूप से पिंक सीट ट्वायलेट का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही नगर में शौचालय विंहीन 1200 घरों में भी शौचालय का निर्माण विभाग से कराया जाएगा. सभी कार्याें की अनुमति विभाग से बक्सर नगर परिषद को प्राप्त हो चुका है. निर्माण कार्य स्थायी रूप से कराया जाएगा. जिसके लिए नगर परिषद ने लगभग स्थल का चयन कर लिया है. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय तथा जिले का महत्वपूर्ण शहर होने के कारण बाहर से आने वाले लोगों की संख्या भी काफी रहती है. उन्हें अपने कार्यों के लिए घंटों समय बाजार व विभिन्न कार्यालयों में बीताना पड़ता है. जिससे ऐसे लोगों एवं महिलाओं को यूरिनल एवं शौचालय को लेकर आवश्यकता पड़ने पर परेशानी झेलनी पड़ती थी. जिनकी समस्या निर्माण के बाद समाप्त हो जाएगी. इससे नगर की स्वच्छता को लेकर काफी सहायता मिलेगी. नगर को स्वच्छ बनाया जा सकेगा. इन स्थायी शौचालय एवं यूरिनल की रख रखाव नगर परिषद से किया जाएगा. जहां सभी प्रकार की सुविधा कायम रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि शौचालय व यूरिनल बनाने को लेकर विभाग से अनुमति मिल गई है. स्थायी निर्माण किया जाना है. जगह भी लगभग चिन्हित कर लिया गया है. शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाएगा. इससे नगर को स्वच्छ बनाने में काफी सफलता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है