Buxar News: शराब के साथ दिल्ली से हाजीपुर जा रही महिला समेत तीन तस्कर धराये
गंगा पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते शहर के गोलंबर के पास पहुंचे तस्कर शराब के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गए
बक्सर.
गंगा पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते शहर के गोलंबर के पास पहुंचे तस्कर शराब के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पुलिस ने कार की तलाशी कर उसमें छिपाकर रखी गई 179 बोतल, यानि 96.70 लीटर शराब बरामद की. शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने शराब समेत मारुति रिट्ज कार को जब्त कर लिया और उसमें सवार एक महिला समेत तीनों तस्करों को दबोच लिया. तस्करों की पहचान सीतामढ़ी के मो.नसीम राईन व दिव्या देवी तथा मनेर के मनीष कुमार के रूप में हुई. मनीष कुमार कार चला रहा था, जबकि नसीम व विद्या देवी उसके पीछे सीट पर बैठे थे. पुलिस द्वारा पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि वे लोग शराब लेकर दिल्ली से चले थे और वैशाली पहुंचाना था. इसके बदले ड्राइवर मनीष कुमार को 8 हजार तथा मो.नसीम व विद्या देवी को 5-5 हजार रुपये देने का सौदा हुआ था. परंतु हाजीपुर पहुंचने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों के पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और एसआई मुकेश कुमार की अगुवाई में गोलंबर पर वाहन जांच शुरू कर दी गई. उसी बीच पहुंची मारुति कार की तलाशी ली गई. जिसमें शराब मिलने पर तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में तस्कर गिरोह के बड़े नेटवर्क का पता चला है. जिसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
