Buxar News: लाखों की शराब के साथ दो मामलों में तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

रविवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक कंटेनर को जब्त किया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 30, 2025 9:42 PM

बक्सर.

शराबबंदी कानून के बावजूद तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नतीजा यह है कि शराब तस्कर नित्य नए तरकीब ईजाद कर पुलिस का झांसा देने का प्रयास करते हैं, लेकिन उत्पाद विभाग की चौकसी के कारण उनके मंसूबों पर पानी फिर जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक कंटेनर को जब्त किया. जिसमें फर्नीचर के बीच गुप्त तहखाने में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर लाई जा रही थी. उतर प्रदेश की सीमा से बिहार में प्रवेश कर वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पहुंचते ही टीम ने एक कंटेनर को रोका. स्कैनर से जांच के बाद कंटेनर में शराब होने का संकेत मिलते ही. तलाशी ली गई तो चालक की सीट के पीछे बने गुप्त तहखाना मिला. जिसमें 99 कार्टन में 750 एमएल धारिता की 1188 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. जिसकी कुल मात्रा 891.00 लीटर है. इसके अलावा एक कॉर्टन से12 लीटर बियर भी जब्त की गई. कंटेनर आगरा से दरभंगा ले जाया जा रहा था. इस क्रम में कंटेनर चालक धर्मेंद्र मेहरा को गिरफ्तार किया गया है. वह मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंझौरा निवासी योगी मेहरा का पुत्र है. दूसरी ओर नई बाजार से 31 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक मनीष कुमार राय उर्फ पिंटू राय एवं आनंद कुमार को दबोचा गया. इस संबंध में उत्पाद अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि दो मामलों में तीन तस्करों की गिरफ्तारी की गयी है. 200 लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब किया नष्ट: नावानगर. स्थानीय थानाध्यक्ष नन्दु कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने केसठ गांव के मुसहर टोली में छापेमारी किया गया. छापेमारी में शराब निर्माण के लिए रखे गए लगभग 1200 लीटर महुआ जावा, गुड़ व जौ के घोल को विनष्ट किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाजों ने शराब निर्माण के लिए महुआ जौ और गुड़ का लगभग 1200 लीटर घोल तैयार कर बर्तनों को जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था. जिसे बाहर निकल कर नालियों में बहा कर विनष्ट कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है