केसठ प्रखंड में जगह-जगह टूटे पाइप, रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद

प्रखंड के विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन जगह-जगह टूट गया हैं.

By AMLESH PRASAD | December 8, 2025 9:58 PM

केसठ. प्रखंड के विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन जगह-जगह टूट गया हैं. जिसे रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों और खेतों में बहकर बर्बाद हो रहा है. इस गंभीर समस्या के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाह व उदासीन बने हुए हैं. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि कई गांवों में महीनों से पाइप क्षतिग्रस्त है. पानी सड़क पर बहने के कारण जहां आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं कीचड़ और जलजमाव से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है. वहीं एक ओर सरकार जल संरक्षण को लेकर अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही से रोज हजारों लीटर साफ पानी बर्बाद हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र मरम्मत नहीं करायी गयी, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द टूटे पाइप की मरम्मत कराने को लेकर मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है