Buxar News: चोरी की बुलेट के साथ पकड़ा गया कस्टडी से भगोड़ा चोर
22 जून की रात औद्योगिक क्षेत्र थाना के बक्सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-922 स्थित एक मैरेज हॉल के पास से चोरों ने बुलेट को गायब कर दिया था
बक्सर
. चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को पुलिस ने दबोच लिया. उक्त मोटरसाइकिल औद्योगिक क्षेत्र थाना के अहिरौली निवासी स्व.रमेश कुमार चौबे के पुत्र अखिलेश कुमार चौबे की है. 22 जून की रात औद्योगिक क्षेत्र थाना के बक्सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-922 स्थित एक मैरेज हॉल के पास से चोरों ने बुलेट को गायब कर दिया था. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़कर बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. पुलिस को यह कामयाबी जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में मिली. गिरफ्तार होने वालों में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर निवासी विनोद गुप्ता का पुत्र व शातिर अपराधी सूरज गुप्ता एवं उसका सहयोगी भोजपुर जिला के चारपोखरी निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र छोटू कुमार शामिल है. सूरज गुप्ता कुछ ही दिन पूर्व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया था. लेकिन पुलिस को झांसा देकर कस्टडी से फरार हो गया था. उसी समय से पूरी सरगर्मी के साथ पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सूरज की गिरफ्तारी से कई कांडों की गुत्थी सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है.मोटरसाइकिल चोरी के 14 मामले हैं दर्जइटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव का रहने वाला सूरज कुमार शातिर चोर है. बताया जाता है कि पलक झपकते ही वह मोटरसाइकिल गायब करने में माहिर है. पुलिस के मुताबिक अभी तक की तहकीकात में उसके खिलाफ विभिन्न थाना में 14 काडों में उसक संलिप्तता मिली है. जिसमें से अकेले जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना में उसके खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं. जाहिर है कि सूरज कुमार गुप्ता 6 जून को पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
