मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचती व शब-ए-बारात के मौके पर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि मकर संक्रांति 14 एवं 15 जनवरी को मनाये जाने की सूचना है.
बक्सर. जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी एवं शब-ए-बारात के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी. बैठक में बताया गया कि मकर संक्रांति 14 एवं 15 जनवरी को मनाये जाने की सूचना है. मौनी अमावस्या 18 जनवरी को मनाया जाने की सूचना है. इस अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होती है. जिसे लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया कि गंगा घाटों की साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था, घाटों का बैरिकेडिंग, खतरनाक घाटों को चिन्हित करना, नाविक एवं गोताखोरों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं यातायात प्रभारी द्वारा श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या में गंगा स्नान के लिए आगमन को देखते हुए यातायात की व्यवस्था कराना सुनिश्चित का निर्देश जारी किया गया. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा बक्सर द्वारा विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन किला मैदान बक्सर में आयोजित किया जाता है जिसकी तैयारी हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया. सरस्वती पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल में प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है. पूजा पंडालून की स्थापना हेतु अनुज्ञप्ति निर्गत करना एवं सभी कोचिंग संचालकों की एक बैठक करना ताकि युवा पीढ़ी कोई ऐसा कार्य न करें ताकि कोई अप्रिय घटना घटितन हो सके के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव को निर्देश दिया गया. वहीं सरस्वती पूजा और शब-ए-बारात को लेकर भी निर्देश जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
