buxar news : गोलंबर से फाेरलेन पर लगा रहा महाजाम, परेशान रहे चालक

buxar news : भरौली में जाम के कारण गोलंबर से दलसागर तक लगी रही वाहनों की लंबी कतारगोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर बालू लदे बड़े वाहनों के खड़ा रहने से यात्री वाहनों को हुई परेशानी

By SHAILESH KUMAR | January 13, 2026 10:02 PM

buxar news : बक्सर. गोलंबर से फोरलेन पर मंगलवार को महाजाम लगा रहा. इससे नगर में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं यूपी की ओर जाने वाले वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं गोलंबर से नगर में आने-जाने वाले वाहनों का संचालन भी प्रभावित रहा.

जाम के कारण गोलंबर पर विद्यालय के वाहनों का भी संचालन प्रभावित रहा. जाम नगर के गोलंबर से दलसागर तक लगा रहा. जाम की स्थिति संध्या समय तक कायम रही. पटना बक्सर लेन में बालू लदे वाहनों के जाम के कारण बक्सर पटना लेन से भी विपरीत दिशा में यात्री वाहनों के साथ ही अन्य वाहनाें का संचालन बक्सर पहुंचने के लिए खड़े थे. इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रही. ट्रकों के पहले गोलंबर पहुंचने व पार करने की भाग-दौड़ में जाम की स्थिति और भी बढ़ गयी, जिसके कारण इस जाम के झाम से आम से खास सभी प्रभावित रहे. एंबुलेंस भी इस जाम के कारण प्रभावित रहे, जिससे वे विपरीत लेन से संचालित हुए.

तीन लेन में बेतरतीब ढंग से खड़े रहे वाहन

नगर के गोलंबर पर पहुंचने के लिए बालू लदे ट्रक अपना लेन छोड़ दूसरे लेन से पहुंचते रहे, जिसके कारण सड़क पर दो से तीन लेन में वाहनों की जाम लग गयी. इस जाम को बढ़ाने में बिना नंबर व नंबर प्लेट को ढंककर एवं कालिख लगाकर संचालित होने वाले वाहन भी शामिल हैं. ऐसे वाहन पटना बक्सर लेन में निर्धारित लेन छोड़कर किनारे खड़े रहे. वहीं दूसरी ओर निर्धारित लेन में दलसागर तक ट्रकों की लंबी लाइन लगी रही. आगे जाने के लिए गोलंबर पर लेन से बाहर होकर पहुंचने लगे. जिससे गोलंबर पर तीन लेन में ट्रक खड़ा हो गये.

टर्निंग प्वाइंट पर निकलने के लिए वाहनों को करना पड़ा इंतजार

सोमवार की रात्रि में ही गोलंबर से फोरलेन पर जाम की स्थिति कायम हो गयी. सुबह में विद्यालय के बसों के साथ ही लंबी दूरी की बसों एवं अन्य स्थानीय छोटे वाहनों एवं बसों का संचालन भी प्रभावित रहा. ट्रकों के टर्निंग प्वाइंट पर खड़ा होने से गोलंबर से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी. टर्निंग प्वाइंट पर निकलने के लिए वाहनों को काफी समय से इंतजार करना पड़ा, जिससे रूक-रूक कर जाम की स्थिति काफी बढ़ रही थी.

क्या कहते हैं सदर एसडीओ

एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर विजिट किया गया है. इसका उपाय निकालने का प्रयास किया जा रहा है. अतिक्रमण को भी हटाने की प्रक्रिया की जायेगी. बिना नंबर एवं नंबर प्लेट पर कालिख लगाकर संचालित करने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए एमवीआइ एवं ट्रैफिक विभाग को निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है