एमवी कॉलेज की वेबसाइट को नये रूप में किया लांच

यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य कक्ष में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच संपन्न हुआ.

By AMLESH PRASAD | January 5, 2026 10:31 PM

बक्सर. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के प्रधानाचार्य प्रो कृष्ण कान्त सिंह के करकमलों द्वारा महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://mvcollegebuxar.ac.in को नये रूप में विधिवत लांच सोमवार को किया गया. यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य कक्ष में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो कृष्ण कान्त सिंह ने कहा कि नई वेबसाइट आधुनिक तकनीक, उपयोगकर्ता-अनुकूल डिजाइन और अद्यतन शैक्षणिक सूचनाओं से युक्त है, जिससे छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों को महाविद्यालय से संबंधित समस्त जानकारी सहजता से उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर पाठ्यक्रम, प्रवेश, परीक्षा, नोटिस, गतिविधियां एवं महाविद्यालय की उपलब्धियों से संबंधित जानकारियां व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत की गयी हैं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने वेबसाइट के नए स्वरूप की सराहना करते हुए इसे डिजिटल युग में महाविद्यालय की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. सभी ने आशा व्यक्त की कि यह पहल शैक्षणिक कार्यों में पारदर्शिता, सूचना के त्वरित आदान–प्रदान तथा महाविद्यालय की शैक्षणिक पहचान को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगी. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. जिसमें डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सुजीत कुमार यादव, डॉ पंकज कुमार चौधरी, डॉ रवि प्रभात, डॉ सैकत देवनाथ, डॉ अरविन्द कुमार वर्मा, डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ योगर्षि राजपूत, डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय, डॉ नवीन शंकर पाठक, डॉ प्रियरंजन चौबे, डॉ अर्चना राय, डॉ छाया चौबे, डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ आलोक कुमार चतुर्वेदी, डॉ दिपक कुमार शर्मा, डॉ अमन कुमार सिंह, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ प्रिती मोर्या, डॉ रवि कुमार ठाकुर, डॉ सुमन श्रीवास्तव, डॉ इसरार आलम, डॉ जय प्रकाश मिश्रा, डॉ सिमा कुमार, डॉ अर्चना पांडे सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है