buxar news : सिमरी और केसठ में कई योजनाओं में एक ही मजदूर का अपलोड किया गया फोटो

buxar news : मनरेगा में लगातार मिल रहीं गड़बड़ियां, पर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं

By SHAILESH KUMAR | January 6, 2026 10:50 PM

buxar news : बक्सर

जिले के सिमरी और केसठ प्रखंड में मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है. सरकारी धन के दुरुपयोग के लिए तकनीक और मास्टर रोल के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की जा रही है. एक मजदूर की फोटो अलग-अलग योजनाओं में कभी पैंट शर्ट में तो कभी दूसरे ड्रेस में अपलोड किये जाने का मामला सामने आया है.

सिमरी प्रखंड : ड्रेस कोड और सुनियोजित अनुपस्थिति का अजीब मामला

सिमरी प्रखंड की योजना संख्या 20698616 में जारी 25 दिसंबर को चार मास्टर रोल (18388, 18389, 18390 और 18391) जांच के घेरे में हैं. मनरेगा के वेबसाइट पर अपलोड फोटो के अनुसार, इन सभी मास्टर रोल में अलग-अलग मजदूरों के नाम दर्ज हैं, लेकिन धरातल पर फोटो में एक ही मजदूर नजर आ रहा है.

हैरान करने वाले तथ्य

सुबह की हाजिरी के समय मजदूर फूल पैंट में दिखते हैं, जबकि दोपहर बाद के फोटो में उनके कपड़े बदल जाते हैं, ताकि उन्हें अलग व्यक्ति दिखाया जा सके. जांच अधिकारियों की नजर से बचने के लिए विभाग ने पहले ही मास्टर रोल में खेल कर दिया है. किसी मास्टर रोल में तीन, किसी में दो तो किसी में एक मजदूर को पहले ही अनुपस्थित दिखा दिया गया है, ताकि मास्टर रोल पूरी तरह भरा हुआ न लगे और शक की गुंजाइश कम हो.

केसठ प्रखंड: एंगल बदलकर अपलोड किया जा रहा मजदूरों का फोटो

केसठ प्रखंड में भी स्थिति जुदा नहीं है. यहां योजना संख्या 20698616 (दुर्गा पुल से केसठ के अंतिम सीवान तक आहर खुदाई) में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. एक चेहरा, छह मास्टर रोल : मास्टर रोल संख्या 1896 से लेकर 1901 तक कुल छह मास्टर रोल जारी हैं. फोटोग्राफी की कलाकारी करके एक ही मजदूर को अलग-अलग एंगल से खड़ा कर फोटो खींची गयी और उसे अलग-अलग मास्टर रोल में अपलोड कर दिया गया.

क्या कहता है नियम

मनरेगा के नियमों के अनुसार, कार्यस्थल पर मजदूरों की रियल-टाइम फोट एप के जरिये अपलोड करना होता है. लेकिन सिमरी और केसठ के ये मामले दर्शाते हैं कि बिचौलिये और संबंधित कर्मी तकनीक में सेंध लगाकर फर्जी हाजिरी बना रहे हैं.

क्या कहती हैं डीडीसी

उपविकास आयुक्त निहारिका छवि ने कहा कि इस तरह की शिकायत और भी मिल चुकी है. रैंडमली जांच करने वाली हूं. विभागीय जांच में यदि किसी तरह की गड़बड़ी मिलेगी, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है