इटाढ़ी रेवले ओवरब्रिज की नये साल में जिलेवासियों को मिल सकती है सौगात

इटाढी रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है.

By AMLESH PRASAD | December 26, 2025 10:18 PM

बक्सर. इटाढी रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. इससे लोगों को इटाढ़ी रेवले ओवर ब्रिज का लाभ नये साल में सौगात के रूप में मिलने की संभावना बढ़ गई है. विभागीय जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण मार्च 2026 तक पूर्ण करा लिया जायेगा. आवागमन की समस्या से लोग अभी भी परेशान है. पुल का संपर्क पथ का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य को देखते हुए नये साल के प्रथम तिमाही में ही पुल से आवागमन शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है. पुल का एप्रोच पथ बाइपास रोड में बस स्टैंड के पास नगर की ओर मिला दिया गया है. वहीं दूसरी ओर भी इटाढ़ी रेवले क्रॉसिंग के पास इटाढ़ी रोड में मिलाया गया है. पुल के शुरू होने से इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन लगने वाले घंटों जाम से लोगों को राहत मिल सकेगी. इससे दशकों वर्ष पूर्व से इटाढ़ी रेवले क्रॉसिंग पर लोगों को होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगा. पुल का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हुआ है. जिसके कारण निर्माण निर्धारित समय से पूरा नहीं हो सका है. जिसके कारण अभी इटाढी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या पूर्व की भांति कायम है. रेलवे लाइन के दोनों तरफ पाथवे का निर्माण लगभग पूरा हो गया. पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एप्रोच पथ के निर्माण में काफी तेजी आयी है. पुल निर्माण को लेकर हालांकि कई बार शिलान्यास किया गया. आखिरी बार तत्कालीन बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के द्वारा 2019 में लोक सभा चुनाव के ठीक पूर्व किया गया था. जिसे पूरा होने में काफी समय लग गया है. अभी भी संपर्क पथ का निर्माण अंतिम फेज में चल रहा है. ओवरब्रिज के निर्माण का सपना नये साल में होगा पूरा : जिले के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास बनने वाले पुल के निर्माण में कुल लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च किये गये है. इटाढी रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन नये साल 2026 में नगर वासियों को यह सपना साकार होता दिख रहा है. पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. एप्रोच पथ का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो रहा है. कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. नगर में बस स्टैंंड के पास बाईपास रोड में एप्रोच पथ काे मिला दिया गया है. वहीं इटाढी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलता दिख रहा है. हालांकि पुल के निर्माण को लेकर अक्तूबर 2022 तक पूरा होने का समय निर्धारित था जो 2025 के दिसंबर माह तक तक पूरा नहीं होता दिख रहा है. नये साल में सौगात मिल सकता है. दोनों छोर का संपर्क पथ लगभग तैयार : दोनों छोर का संपर्क पथ का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. नगर में बाइपास रोड में संपर्क पथ को मिलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इटाढ़ी रेवले क्रॉसिंग के पास इटाढ़ी रोड में मिलान किया जा रहा है. जिसको अंतिम रूप देने का कार्य विभाग से किया जा रहा है. पिछले कई सालों के प्रयास के बाद धीमी गति से पुल के निर्माण को अमली जामा पहनाया गया है. जिससे लोगों को अब पुल की सुविधा नये साल में शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है. एप्रोच पथ नये साल में तैयार हो सकेगा. वहीं पुल पर आवागमन शुरू होने से प्रतिदिन घंटों जाम में रहने वाले वाहनों को परेशानी से निजात मिलेगा. क्या कहते हैं अधिकारी पुल के निर्माण का कार्य मार्च 2026 तक पूरा करा लिया जायेगा. नये साल में जिले वासियों को इस पुल का सौगात मिलेगा. अखिलेश कुमार, पुल निगम अधिकारी, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है