डीएम साहिला ने एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्रीमती साहिला द्वारा बिहार राज्य एकलव्य आवासीय (बालक) प्रशिक्षण केंद्र सह 2 सीपीएस उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया.

By AMLESH PRASAD | January 15, 2026 10:47 PM

डुमरांव. गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्रीमती साहिला द्वारा बिहार राज्य एकलव्य आवासीय (बालक) प्रशिक्षण केंद्र सह 2 सीपीएस उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में आवासित खिलाड़ियों से आत्मीय संवाद कर उनका परिचय प्राप्त किया तथा खेल प्रशिक्षण, आवासन, भोजन, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया और खिलाड़ियों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अभ्यास की नियमितता तथा उपलब्ध संसाधनों के संबंध में फीडबैक लिया. खिलाड़ियों ने भी खुले मन से अपनी समस्याओं एवं आवश्यकताओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, नियमित अभ्यास और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. जिला पदाधिकारी ने उपाधीक्षक सह शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आवासीय व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाये तथा खिलाड़ियों को दी जा रही सभी सुविधाओं की नियमित समीक्षा की जाये. उन्होंने हॉस्टल परिसर एवं रसोई कक्ष का भी निरीक्षण किया और वहां पर्याप्त साफ-सफाई बनाये रखने के साथ-साथ शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही पेयजल, शौचालय, बिजली, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा. निरीक्षण के अंत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से निकलकर खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करें, इसके लिए प्रशासन हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा. उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि खिलाड़ियों को एक बेहतर और सुरक्षित वातावरण मिल सके

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है