सुबह सात बजे से ही शुरू कर दिया गया किसान रजिस्ट्री बनाने का काम

डीएम साहिला के निर्देश पर जिले में किसान रजिस्ट्री अभियान को मिशन मोड में किया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | January 10, 2026 10:38 PM

बक्सर. डीएम साहिला के निर्देश पर जिले में किसान रजिस्ट्री अभियान को मिशन मोड में किया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंड में सात बजे से शिविर में किसान रजिस्ट्री बनाने का काम शुरू कर दिया गया था. पूरे दिन शिविर का निरीक्षण अधिकारी करते रहे ताकि कहीं कोई समस्या हो तो तुरंत निवारण किया जाए. किसानों को सरकारी योजनाओं का निर्बाध लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सर्वे अमीन, राजस्व कर्मचारी एवं ऑपरेटर किसानों के घर-घर जाकर उनका पंजीकरण कर रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र किसान इस व्यवस्था से वंचित न रहे. अभियान की सघन मॉनिटरिंग के लिए दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर कार्य की प्रतिदिन निगरानी कर रहे हैं. तकनीकी एवं प्रक्रियागत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक प्रखंड में ब्लॉक स्तरीय मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है, जबकि जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग सेल संबंधित विभागों के समन्वय से समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर रहा है.अपर समाहर्ता, बक्सर ने बताया कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जायेगी तथा लापरवाही पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है