Buxar News: ग्राम कचहरी के माध्यम से किया गया मामले का निबटारा

ग्राम कचहरी के माध्यम से सरपंच बीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में भूमि संबंधित मामले का निबटारा कराया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 9, 2025 5:17 PM

चौसा. शनिवार को चौसा प्रखंड के चुन्नी ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम कचहरी के माध्यम से सरपंच बीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में भूमि संबंधित मामले का निबटारा कराया गया.चुन्नी ग्राम कचहरी के माध्यम से बघेलवां गांव में चल रहे दो पक्षों में विवाद को ग्राम कचहरी के माध्यम से निबटारा किया गया. मामलों के निबटारे की घोषणा करते हुए सरपंच बीर बहादुर सिंह ने कहा कि वाद संख्या 05/2025 वैद्यनाथ मिश्रा बनाम जवाहिर शर्मा व राजेश शर्मा के मामले में जमीन की मापी कराकर आपसी समझौते के माध्यम से मामले का निबटारा किया गया. इस दौरान ग्राम कचहरी के प्रभारी सचिव जितेंद्र सिंह के अलावे बघेलवां गांव के अन्य लोग भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है