मछली के तालाब के तहखाने में रखी थी शराब की बोतलें, 1455 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

बक्सर. सिकरौल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मछली के तालाब के तहखाने से 1455 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को पूछताछ के बाद जेल दिया है. गिरफ्तार तस्कर पांडेपुर गांव का रहने वाला अक्षय कुमार पांडेय बताया जाता है.

By Prabhat Khabar | August 19, 2020 9:08 AM

बक्सर. सिकरौल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मछली के तालाब के तहखाने से 1455 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को पूछताछ के बाद जेल दिया है. गिरफ्तार तस्कर पांडेपुर गांव का रहने वाला अक्षय कुमार पांडेय बताया जाता है.

सिकरौल के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पांडेपुर का रहने वाला अक्षय कुमार पांडे अपने मछली तालाब के तहखाने में शराब का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही मंगलवार की दोपहर उसके मछली के तालाब पर छापेमारी की गयी, जहां मछली के तालाब के तहखाने से 1455 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. साथ ही तस्कर अक्षय पांडे को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: COVID-19 In Bihar: कोरोना इलाज के नाम पर लाखों का बिल थमाने वाले पटना के इस प्राईवेट अस्पताल पर केस दर्ज, आज किया जाएगा सील…

पूछताछ के दौरान अक्षय ने पुलिस को बताया कि महज 20 दिन पहले वह शराब के मामले में जेल से छूट कर आया था. वह अब तक कई बार जेल जा चुका है. इससे पहले उसके घर से करीब ढाई सौ लीटर विदेशी शराब बरामद हुई थी. वह इस धंधे के कई सालों से कर रहा है. फिलहाल पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है. साथ ही अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है. उन्होंने बताया कि तस्कर ने कुछ अपने साथियों के नाम बताये हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version