इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में दी गयी जानकारी

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

By AMLESH PRASAD | August 27, 2025 10:38 PM

बक्सर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) राम नरेश राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी. उन्होंने बताया कि इस योजना से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे भी आर्थिक अभावों के कारण अपनी पढ़ाई रोकने के बजाय आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्री मोहम्मद मुमताज उद्दीन (सहायक प्रबंधक), श्री शंभूनाथ चौबे (सिंगल विंडो ऑपरेटर) तथा श्री बिक्रांत कुमार (सिंगल विंडो ऑपरेटर) उपस्थित रहे. अतिथियों ने विद्यार्थियों को योजना की पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ तथा ऋण की शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि आवेदन प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी है और स्वीकृत ऋण की अदायगी भी सुविधाजनक ढंग से की जा सकती है. संगोष्ठी में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे. विशेषज्ञों ने उनके प्रश्नों का समाधान करते हुए विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि इस योजना के माध्यम से वे न केवल अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकेंगे बल्कि भविष्य में अपने करियर निर्माण के लिए आवश्यक अवसरों का भी समुचित उपयोग कर पायेंगे. संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री अन्नपूर्णा वर्मा एवं श्री विकास कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक सुश्री अन्नपूर्णा वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार करें और समाज तथा राष्ट्र के विकास में योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है