डीआरएम के आश्वासन के बाद चौसा रेलवे स्टेशन पर चल रहा अनशन खत्म

चौसा रेलवे स्टेशन की लगातार हो रही अनदेखी के विरोध में और वर्षों से मूलभूत समस्याओं को लेकर मंगलवार से जारी चौसा रेल यात्री संघर्ष मोर्चा का अनशन व प्रदर्शन देर रात समाप्त हो गया.

By AMLESH PRASAD | December 24, 2025 10:11 PM

चौसा. चौसा रेलवे स्टेशन की लगातार हो रही अनदेखी के विरोध में और वर्षों से मूलभूत समस्याओं को लेकर मंगलवार से जारी चौसा रेल यात्री संघर्ष मोर्चा का अनशन व प्रदर्शन देर रात समाप्त हो गया. डीआरएम द्वारा मोबाइल मैसेज के माध्यम से लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलनकारियों ने अनशन समाप्त कर दी. दानापुर रेल मण्डल के डीआरएम ने संघर्ष समिति के मांग-पत्र का अवलोकन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि चौसा स्टेशन से संबंधित मांगें जायज हैं तथा शांतिपूर्ण व अनुशासित आंदोलन सराहनीय है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मांग-पत्र को उच्च विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है. लिखित आश्वासन के बाद स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में थानाध्यक्ष शम्भू भगत, दंडाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, आरपीएफ अधिकारी एवं स्टेशन मास्टर द्वारा आंदोलन के नेता डॉ. मनोज कुमार यादव को जूस पिलाकर अनशन समाप्ति की औपचारिक घोषणा की गयी. बता दें कि ऐतिहासिक, धार्मिक और औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चौसा क्षेत्र की लगातार हो रही अनदेखी के विरोध में रेलवे यात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में चौसा रेलवे स्टेशन परिसर में अनशन एवं प्रदर्शन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है