किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाना चाहती है सरकार : सुधाकर सिंह

शहर के मेन रोड स्थित नगर भवन के नजदीक राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ की जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार को किसानों की समस्याओं को धरना दिया गया.

By AMLESH PRASAD | January 12, 2026 10:04 PM

बक्सर. शहर के मेन रोड स्थित नगर भवन के नजदीक राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ की जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार को किसानों की समस्याओं को धरना दिया गया. जिसमें एनडीए नीत केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर कोसा गया. धरना के क्रम में आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने की तथा मंच संचालन की जिम्मेवारी संगठन के जिला प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह ने निभाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद व राजद प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने केंद्र की मोदी व बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार किसान विरोधी है. इनकी नीतियां खेती व किसानी को चौपट कर उद्योगपतियों को मालामाल कर रही है, ताकि किसान खेती छोड़ उद्योगपतियों की गुलामी करें और उनकी जमीन का मालिक वे बन सके. नतीजा यह है कि किसानों के धान का खरीदार नहीं मिल रहे हैं और सरकारी क्रय केंद्र लूटपाट केंद्र बनकर रह गये हैं. अध्यक्षीय संबोधन में बबलू यादव ने कहा कि बीज व यूरिया से लेकर डीएपी तक किसानों को कालाबाजारी में महंगे भाव से खरीदना पड़ रहा है. किसान धान बेचने के लिए खरीदारों का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कमीशनखोरी के चक्कर में पैक्स व व्यापार मंडल प्रबंधन तरह-तरह की बहानेबाजी कर उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गणपत मंडल, भरत यादव, संतोष भारती, निर्मल कुशवाहा, लाल बाबू यादव, बृज बिहारीसिंह, गौरी शंकर सिंह, विश्वा यादव, विवेक यादव, अखिलेश सिंह, मनोज ठाकुर, सत्येन्द्र आजाद, सराेज राजभर, आनंद रंजना, अनिल सिंह मुखिया, मनजी यादव, धनजी राम, पूजा कुमारी, सुधीर गुप्ता, त्रिलोकी खरवार, सियाराम राय, आकाश कुमार, सुमन शेखर, ओमप्रकाश माली,धनपत चौधरी, सरफराज शैफी व पृथवी राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है