buxar news : एक सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही गंगा

buxar news : बक्सर-कोइलवर तटबंध पर रखी जा रही नजर, मंगलवार की संध्या छह बजे 53.85 मीटर दर्ज किया गया वाटर लेवल

By SHAILESH KUMAR | July 8, 2025 10:09 PM

बक्सर. जिले में बारिश थमने के बावजूद गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि कभी जलस्तर बढ़ने की रफ्तार घट रही है तो कभी बढ़ रही है. इसी उतार-चढ़ाव के साथ मंगलवार को एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा. एक दिन पूर्व जल स्तर वृद्धि का यह दर प्रति दो घंटे एक सेंटीमीटर था. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को पूर्वाह्न 08 बजे गंगा का जलस्तर 53.75 मीटर था, जो एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से बढ़ते हुए शाम 06 बजे 53.85 मीटर हो गया था. बक्सर में गंगा का यह जलस्तर वार्निंग लेवल से काफी दूर है. ऐसे में फिलहाल बाढ़ की कोई खतरा नहीं है. जाहिर है कि बक्सर में वार्निंग लेवल 59.32 मीटर व डेंजर लेवल 60.32 मीटर निर्धारित है. ऐसे में अभी गंगा का जल स्तर वार्निंग लेवल से 5.47 मीटर तथा लाल निशान से 6.47 मीटर कम है. बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बक्सर-कोइलवर तटबंध की सुरक्षा को लेकर पैनी नजर रखी जा रही है. जिला पदाधिकारी डॉ विद्या नंद सिंह द्वारा तटबंध के कमजोर जगहों को मरम्मत कराने तथा निगरानी बढ़ाने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के पदाधिकारियों को दे दी गयी है, ताकि जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद तटबंध टूटने के खतरे से निबटा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है