Buxar News: स्थानीय विधायक व सांसद की आज निकाली जायेगी शवयात्रा
सामाजिक लोगों द्वारा बक्सर सांसद, स्थानीय विधायक व सूबे की मुख्यमंत्री का शव यात्रा निकालकर दाह संस्कार किया जायेगा
डुमरांव
. अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्थाओं को लेकर कल सामाजिक लोगों द्वारा बक्सर सांसद, स्थानीय विधायक व सूबे की मुख्यमंत्री का शव यात्रा निकालकर दाह संस्कार किया जायेगा. इस दौरान सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता हरे कृष्णा उर्फ कृष्ण यादव ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल की कूव्यवस्थाओं को लेकर कल शव यात्रा निकाली जाएगी. यह शव यात्रा अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव से छठिया पोखरा, राजगढ़ चौक, गोला रोड, जवाहिर मंदिर रोड, गोला शहीद पार्क होते हुए नये थाने पर पहुंचकर स्थानीय विधायक, बक्सर सांसद एवं मुख्यमंत्री का शव यात्रा के साथ दाह संस्कार किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में “मदर न्यू वार्न केयर यूनिट ” डुमरांव केवल कागज पर ही चालू है. टेली मेडिसिन के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में सप्ताह में एक दिन आकर पूरे सप्ताह का हाजिरी बनाया जाता हैं. अस्पताल प्रशासन द्वारा वेतन के नाम पर कर्मियों से नगदी उगाही करते हैं इसके साथ ही उन्होंने कई आरोप लगाए हैं. इसी को लेकर कल सब यात्रा निकाली जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
