बक्सर के 2,85,787 मतदाताओं ने किया 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण में बक्सर सीट के लिए गुरुवार को कराए गए मतदान शांति के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

By AMLESH PRASAD | November 6, 2025 11:25 PM

बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण में बक्सर सीट के लिए गुरुवार को कराए गए मतदान शांति के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस दौरान कहीं से कोई हिंसक वारदात की सूचना नहीं रही. गड़बड़ी की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर क्षेत्र के तीन थाना की पुलिस द्वारा 21 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इस सीट के कुल 2,85,787 मतदाताओं के मतदान हेतु 346 मतदान केंद्र बनाये गये थे. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शुरू में कतिपय मतदान केन्द्रों में इवीएम की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर इवीएम को बदलना पड़ा. देर शाम तक चले मतदान के बाद इस सीट से चुनाव लड़ रहे 15 उम्मीदवारों के भाग्य इवीएम में सीलबंद हो गया. पहली बार वोटर बने युवकों व युवतियों में मतदान के लिए काफी उत्साह देखा गया. निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान हुआ. हालांकि कुछ बूथों पर लंबी कतार के कारण निर्धारित अवधि के बाद तक भी मतदान चला. मतदान केन्द्रों में समय से पहले ही मतदाता पहुंचकर कतारबद्ध हो गये थे, परंतु वोटरों की संख्या काफी कम थी, लेकिन दिन ढलने के साथ ही मतदाताओं की आमद बढ़ने से मतदान प्रतिशत बढ़ता रहा. मतदान कर्मी पर आरोप के बाद हुआ विवाद

सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरूणा स्थित मतदान केन्द्र संख्या 143 में तैनात एक चुनाव कर्मी पर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी पूर्व आइपीएस आनंद मिश्र के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. इसे गंभीरता से लेते हुए महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी मौके पर पहुंचे और उक्त मतदान कर्मी से शिकायत की. जिसे मतदान कर्मी ने सिरे से खारिज कर दिया, मुन्ना तिवारी व कर्मी के बीच तू-तू, मैं-मैं की नौबत आ गई. हालांकि ग्रामीणों के बीचबचाव से मामला तुरंत सुलझ गया.

बूथों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे आलाधिकारी

चुनाव प्रेक्षकों के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ.विद्यानंद सिंह व पुलिस कप्तान शुभम आर्य पूरे लाव-लश्कर के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और मतदान कर्मियों से बातचीत कर वहां की गतिविधियों का जायजा लिये. इस क्रम में वे मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित भी किए, ताकि पांच वर्षों के अंतराल पर आने वाले इस महापर्व में उनकी ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

आकर्षक ढंग से सजे थे मॉडल मतदान केंद्र

बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल चार मॉडल मतदान मनाए गए थे. जिसे आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मॉडल बूथों पर पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी. आदर्श मतदान केन्द्रों में दो शहरी व दो ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित थे. जो शहर के एमपी हाई स्कूल व चौसा नगर पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय चौसा, उर्दू मध्य विद्यालय तुर्कपुरवा व मध्य विद्यालय महदह में बने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है